In Bihar, which is suffering from Corona virus infection, now the chill fever i.e. acute encephalitis syndrome has not started its havoc once again. The case is of Muzaffarpur district, where five children have died so far due to chum fever. Let us know that 27 children in the district have been affected by chummi fever so far. 18 of these children have recovered and gone home. While the treatment of 4 children is continuing.
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे बिहार में अब चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम ने एक बार फिर अपना कहर बरपा ना शुरू कर दिया है। मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां चमकी बुखार से अब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है. बता दें कि जिले में अब तक 27 बच्चे चमकी बुखार की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 18 बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 4 बच्चों का इलाज जारी है.
#Muzaffarpur #ChamkiFever #BiharAES